जिला चिकित्सालय के रूप में शाहपुरा को जल्द ही नए साल का तोहफा मिलने वाला है। निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और पूरा होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। वर्ष 2023 में शाहपुरा में सरकार ने सैटेलाइट हॉस्पिटल को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया था। आईएएस वैभव गालरिया के प्रयासों से इसके निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जो अगले वर्ष के प्रथम तिमाही में पूरा होने की संभावना है।
दो मंजिला बनने वाले इस जिला चिकित्सालय भवन को ओपीडी ब्लॉक, मुख्य प्रवेश एवं आपातकालीन सेवा ऐसे तीन भागों में बांटा गया है। चिकित्सालय बनने के बाद उद्घाटन होने तक यहां स्वीकृत सभी 36 चिकित्सकों के पदों को भरने का कार्य किया जाएगा।
विधायक लालाराम बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्मित जिला चिकित्सालय का औपचारिक उद्घाटन समारोह पूर्वक कराया जाएगा। यहां पर सभी चिकित्सकों के पदों पर भर्ती करने के साथ ही विशिष्ट सेवाओं के चिकित्सकों को भी लगाया जाएगा। वर्तमान में केवल 11 चिकित्सक ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भवन बनने के साथ ही आवश्यकता के मुताबिक इसमें बैड संख्या तथा ट्रोमा वार्ड बनाने के साथ ही चिकित्सकों के क्वार्टर बनाने, पुराने भवन में मातृ शिशु कल्याण केंद्र खोले जाने की भी योजना स्वीकृत कराई जाएगी।
शाहपुरा में सैटेलाइट चिकित्सालय भवन की घोषणा के समय शाहपुरा राजपरिवार की ओर से खाली पड़े भूखंड सरकार को सशर्त भेंट किए गए थे कि इनके विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग भवन निर्माण तथा बाद में चिकित्सालय संचालन के लिए किया जाएगा।
शाहपुरा के जिला चिकित्सालय की घोषणा के बाद एसडीएफसी बैंक ने सीएसआर के तहत 45 लाख रुपए की लागत से डायलिसिस यूनिट को तैयार कराया है।